स्पोर्ट्स

राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा

नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ बहुत बुरा हुआ. टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को दोषी करार देते हुए उन पर जुर्माना ठोक दिया गया. जो सजा राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम के खिलाड़ियों को मिली, उसकी वजह मैच से ही जुड़ी रही. राजस्थान की टीम के कप्तान और खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया है. इस जुर्माने के लगने से पहले राजस्थान की टीम को एक और घाव मिल चुका था और वो थी गुजरात टाइटंस से मिली 58 रन की हार.

IPL ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों और कप्तान पर लगाए जुर्माने की जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी. राजस्थान के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है. वहीं मैच में खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों, जिसमें कि इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, उन सब पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगा है.

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की स्लो ओवर रेट से जुड़ी ये दूसरी गलती थी, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. राजस्थान की टीम को जब पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था, तब रियान पराग कप्तान थे. और उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था.

मुकाबले की बात करें तो उसमें राजस्थान को गुजरात के हाथों 58 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे, जिसमें साई सुदर्शन के 82 रनों की बड़ी भूमिका रही थी. मैच में 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 159 रन बनाकर ढेर हो गई.

राजस्थान को हराकर गुजरात ने IPL 2025 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है, जिसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं राजस्थान अब तक खेले अपने 5 मैचों में 3 हारकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.

Related Articles

Back to top button