राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व श्रीलंका कप्तान कुमार संगकारा को दी ये जिम्मेदारी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 भारत में आयोजित होगा लेकिन कब होगा ये अभी तय नहीं है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है. इसकी जानकारी फ्रैंचाइज़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर दी है. वैसे आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. सभी टीमों ने अपने-अपने प्लेयर्स को रिटेन और रिलीज कर दिया है.
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 18 फरवरी को प्लेयर्स को नीलामी हो सकती है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को बाहर करने के संजू सैमसन को कप्तान बनाया था. संजू सैमसन ने आईपीएल के 13वें सीजन में 14 मैचों में 375 रन बनाये थे.
इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेडिंग नियम के तहत रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपरकिंग्स से साथ ट्रेड किया है. वैसे राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में अंक तालिका में 12 अंकों के साथ नीचे थी.
ये भी पढ़े : फरवरी में इस तारीख में होगी आईपीएल 2021 की नीलामी
राजस्थान रॉयल्स
रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफर आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा (सीएसके के साथ ट्रेड)
रिलीज: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह
बचे हुए पैसे: 34.85 करोड़
खिलाड़ी लेने हैं: 8 (3 विदेशी)
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos