स्पोर्ट्स

राजस्थान रॉयल्स जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंची, KKR को लगा झटका

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को रोमांचक मुकाबले में मात दी. राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दो रन से जीत हासिल की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम चार विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी और मैच हार गई, क्योंकि आखिरी ओवर में राजस्थान के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने मैच का पासा पलट दिया. इस मुकाबले की जीत ने अंकतालिका के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत किया है.

आईपीएल के लीग राउंड में सबसे अहम अंकतालिका ही होती है. यही अंकतालिका तय करती है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ राउंड में पहुंचेगी. लीग राउंड के अंत में अंकतालिका में टॉप चार टीमों को प्लेऑफ में जाने का मौका मिलता है. इसका ज्यादा बड़ा होता है टॉप दो टीमों को. पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलते हैं. पहले क्वालिफायर के विजेता को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाती है. हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलता है जब वह तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए मुकाबले के विजेता का सामना करता है.

अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंकतालिका में कुछ बदलाव हुए हैं. अभी भी टॉप चार टीमें तो वहीं हैं लेकिन जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को अंकतालिका में एक स्थान का फायदा मिला है. मंगलवार को हुए मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम सात मैच में तीन जीत के साथ छठे स्थान पर थी. हालांकि अब वह आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं केकेआर एक स्थान फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं नौ मैचों में तीन हार के साथ पंजाब अभी भी सातवें स्थान पर है.

ऐसी है अंकतालिका

1) चेन्नई सुपर किंग्स – 08 मैच, 06 जीत, 02 हार, (नेट रन रेट – +1.223)

2) दिल्ली कैपिटल्स – 08 मैच, 06 जीत, 02 हार, (नेट रन रेट +0.547)

3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 08 मैच, 05 जीत, 03 हार, (नेट रन रेट -0.7506)

4) मुंबई इंडियंस – 08 मैच, 04 जीत, 04 हार, (नेट रन रेट -0.071)

5) राजस्थान रॉयल्स – 08 मैच, 04 जीत, 04 हार (नेट रनरेट – -0.154)

Related Articles

Back to top button