स्पोर्ट्स

कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में कल शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच मुंबई में होगा. इस सीजन की शुरुआत कोलकाता टीम ने जीत के साथ की लेकिन बाद के मैच में टीम को हार मिली थी. तो टीम की निगाह जीतने पर होगी.

वैसे दोनों ही टीम एक इकाई के तौर पर अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में विफल रहे हैं. दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों में निचले मध्यक्रम ने स्थिति संभाली लेकिन टीम को जीत नहीं मिल सकी.

केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी लेकिन बाद में तीन मैच में हार मिली. केकेआर छठे पायदान पर है और अब उसका सामना आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स से है जिससे चार मुकाबलों से तीन में हार मिली हैं.

वैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की विफलता के बावजूद पैट कमिंस की बेहतरीन बल्लेबाजी से केकेआर पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ जीत की स्थिति में था लेकिन फिर 18 रन से हार गक्मिया और अब टीम को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों शुभमन गिल और मॉर्गन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल का लय में वापसी सकारात्मक पहलू है.

वही राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 विकेट से हार मिलने के बाद उतरेगी. सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अब तक सिर्फ अपना दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था. सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 119 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वो रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं.

उनके अलावा जोस बटलर, मनन वोहरा और डेविड मिलर की लचर फार्म ने टीम की समस्याएं बढ़ा दी हैं. गेंदबाजी भी रॉयल्स के लिये चिंता का विषय है क्योंकि क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान रनों को रोकने में विफल रहे हैं.

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के चोटिल होने से उसकी परेशानी बढ़ गयी हैं वही लियाम लिविंगस्टोन लगातार बायो बबल में रहने की वजह से कारण हट गए हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button