जयपुर : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने में विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में हर रोज़ हो रही दुष्कर्म सहित आपराधिक घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।
सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछला, निफ्टी में भी देखी गयी मजबूती
श्रीमती राजे ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जालौर जिले के भीनमाल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में न कोई कानून-व्यवस्था और न ही कोई सरकार दिखाई देती हैं। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेखौफ बदमाशों ने अजमेर जिले के किशनगढ़ में भागचंद चोटिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है।
प्रदेश में चहुंओर डर का वातावरण है, अपराधियों में भय बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपराधियों के हाथों की कठपुतली बन गई है। उधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार से भागचंद चोटिया के हमलावरों एवं षडयंत्रकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
श्री बेनीवाल ने कहा कि इससे पहले की कांग्रेस सरकार के समय में विधायक रहे नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या के मामले में भागचंद चोटिया मुख्य गवाह थे। इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर हमलावरों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare