स्पोर्ट्स

राजीव श्रीवास्तव का कमाल, टाइम्स ऑफ इंडिया फाइनल में

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25

लखनऊ : मैन ऑफ द मैच राजीव श्रीवास्तव (19 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के पहले सेमीफाइनल में एलएसजेए एकादश को 27 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही लीग में टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन का स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज जुहैब ने 28 गेंदों पर 2 चौके से 21 रन बनाए। उसके बाद टीम ने 42 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में कप्तान राजीव श्रीवास्तव ने 21 गेंदों पर 2 चौके से 19 रन की पारी खेली। अब्बास रिजवी ने 34 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 39 रन जोड़े। अब्बास रिजवी और राजीव श्रीवास्तव ने चौथे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। इश्तियाक रजा ने 20 रन का योगदान किया। एलएसजेए एकादश से राहुल जॉय ने 2 विकेट अपने नाम किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछले संस्करण की उपविजेता एलएसजेए एकादश को धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 105 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज विक्रम श्रीवास्तव ने 26 रन बनाए। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 35 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। विक्रम के अलावा विमल पाण्डेय (13), आशीष बाजपेयी (16) व शुभम (20) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से राजीव श्रीवास्तव व ऋषि सिंह सेंगर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शलभ सक्सेना व प्रेम शंकर मिश्रा को 1-1 विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button