मनोरंजन

मलेशिया के PM इब्राहिम से मिले Rajinikanth, जेलर स्टार के रंग-रूप ने खींचा लोगों का ध्यान

नई दिल्ली: रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं जिसमें उन्होंने 72 की उम्र में भी जबरदस्त परफोर्म दिखाया है. अभिनेता की फिल्म ने 600 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और इसी बीच उनका कई जानी-मानी हस्तियों से मिलना- जुलना चलता रहा. रजनीकांत पिछले दिनों अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ से मिले थे. अब वे मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिले हैं और मुलाकात की तस्वीर भी वायरल हो रही है.

इसमें कोई शक नहीं कि सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है और पता चला है कि वे मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम भी उनके बड़े प्रशंसक हैं. दोनों को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक साथ देखा गया, साथ ही हंसी-मजाक भी किया गया था. इस दौरान जेलर अभिनेता को सफेद शर्ट के साथ एक साधारण सफेद धोती पहने देखा गया. सुपरस्टार की पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनने की पसंद ने भी सबका ध्यान खींचा है.

रजनीकांत से मुलाकात के बाद मलेशियाई प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे भारतीय फिल्म स्टार रजनीकांत से मुलाकात करने का मौका मिला, जो एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय कला विश्व मंच पर एक परिचित नाम हैं. खासकर लोगों के दुख और पीड़ा के मुद्दे पर मेरे संघर्ष को उन्होंने जो सम्मान दिया, मैं उसकी सराहना करता हूं.’

इब्राहिम ने बताया कि, ‘मेरी रजनीकांत से जिन चीजों पर आकस्मिक रूप से चर्चा की गई उनमें निश्चित रूप से उन सामाजिक तत्वों से संबंधित थे जिन्हें मैं भविष्य में उनकी फिल्मों में शामिल करने का प्रयास करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि रजनीकांत फिल्म जगत में इसी तरह से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें.’

जैसा कि हम सभी जानते हैं, तमिल फिल्में मलेशिया में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं और जेलर ने भी किया. वहीं मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम के साथ उनकी हालिया शिष्टाचार मुलाकात फिल्म और राजनीतिक हलकों में एक गर्म विषय बन गई है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर बयां किया कि वे रजनीकांत से मिलकर बहुत खुश हैं जिनके दुनिया भर में बहुत सारे प्रशंसक हैं.

खबर है कि इस मौके पर मलेशिया के प्रधानमंत्री से भारतीय राजनीति के साथ-साथ तमिलनाडु के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर खबर है कि रजनीकांत ने उनसे उन फिल्मों के बारे में चर्चा की जो वह करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2017 में रजनीकांत ने तत्कालीन मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब रजाक से मुलाकात की थी. इसके बाद चर्चा थी कि रजनीकांत मलेशियाई पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसडर होंगे. मालूम हो कि रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ की ज्यादातर शूटिंग वहीं हुई थी.

बात अगर रजनीकांत के आगामी वर्क फ्रंट को लेकर करें तो वे ज्ञानवेल राजा के निर्देशन में एक फिल्म करेंगे. इसके बाद वह लोकेश कनगराज के निर्देशन में फिल्म बनाएंगे और जल्द ही इस फिल्म के सेट पर दिखाई देंगे. रजनीकांत को हाल ही में जेलर फिल्म से बड़ी सफलता मिली है. फिल्म ने 600 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया और दूसरी ओर, रजनीकांत की लाल सलाम फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button