

बीबीडी सी डिवीजन लीग
एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। सलामी जोड़ी सुधीर सिंह (39 रन, 44 गेंद, 5 चौके) व रविन्द्र नेगी (39 रन, 50 गेंद, 3 चौके) के बाद अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। डायमंड अकादमी से नीलेश पटेल ने 6 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। अखिलेश व एमवाई इम्तियाज को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में डायमंड अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर पर 126 रन ही बना सकी। शुभम श्रीवास्तव व अखिलेश (30-30) व उदय चौरसिया (26) ही टिक कर खेल सके। एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर से राजीव रतन ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 10 रन देकर 4 विकेट झटके। अतुल सिंह व सुधीर सिंह को दो-दो विकेट मिले।