मनोरंजन

राजकुमार राव की फिल्म ‘छलांग’, हो सकती है ऑनलाइन रिलीज़ !!

नई दिल्ली: कोरोना वारयरस की वजह देश में करीब एक महीने से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलीज़ तारीख़ आगे बढ़ चुकी है। ’83’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी बड़ी फ़िल्में लॉकडाउन के बाद रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वहीं, छोटी फ़िल्मों को रिलीज़ का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।

लॉकडाउन की वजह से ‘अंग्रेजी मीडियम’ फ़िल्म एक ही दिन सिनेमाघर में लग पाई। बाद में उसे डिजिटल पर रिलीज कर दिया गया। अब खबरें आ रही हैं कि हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘छलांग’ को भी डिजिटल पर रिलीज किया जा सकता है।

फ़िल्म में राजकुमार राव, नुसरत भरूचा और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की शूटिंग पिछले साल ही ख़त्म हो गई थी और यह फिल्म 12 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार थी।  लेकिन अब यह डिजिटली रिलीज़ होने वाली है।

फ़िल्म से जुड़े करीबियों की मानें तो यह अब डिजिटल पर रिलीज हो सकती है। दरअसल, लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। ऐसे में कई मेकर्स डिजिटल का रुख करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, ‘छलांग’ के लिए किसी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

संदीप और पिंकी फरार को लेकर अर्जुन का बयान

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म संदीप और पिंकी फरार को भी लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, ”एक आर्टिस्ट के रूप में, अगर आप अभी इसकी शुद्धता को देखते हैं, तो माध्यम महत्वपूर्ण नहीं है। अपना काम लोगों को दिखाना जरूरी है। आखिरकार, अगर कोई फिल्म डिजिटल रिलीज होती है, तो मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता।’

थिएटर्स में रिलीज़ की अपील कर चुकी एसोसिएशन

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MAI) ने हाल में फ़िल्ममेकर्स से अपील की है कि वो रिलीज़ के लिए इंतज़ार करें। एसोसिएशन कहना कि मेकर्स अपनी फ़िल्म का रिलीज़ रोक कर रखे, जब माहौल सही और सिनेमाघर खुले तो रिलीज़ करें। 

Related Articles

Back to top button