मनोरंजन

राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ करने को हो जाएं तैयार, टीजर आउट

मुंबई : राजकुमार राव एक बार फिर अपने पसंदीदा कॉमेडी जॉनर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं. इस बीच उनकी किसी भी गलती के लिए ‘भूल चूक माफ’ कर दीजियेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजकुमार ने अपनी नई कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ऐलान एक टीजर के साथ कर दिया है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इसमें उनका साथ बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी दे रही हैं. करण शर्मा की निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में आइए फिल्म की कहानी पर एक नजर डालते हैं.

मैडॉक ने अपनी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है, जिसके नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘दिन है उन्नीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर यह है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को इन सिनेमा, तब तक भूल चूक माफ हो. इस टीजर की शुरुआत वामिका गब्बी और राजकुमार राव के किरदारों की शादी तय होने से होती है. शादी की तारीख परिवारों की सहमति से 30 रखी जाती है. इसके बाद फिर शादी की रस्में शुरू होती हैं, लेकिन जब हल्दी की रात गुजरती है, तब अगली सुबह फिर घरवाले हल्दी के रस्म की तयारी कर रहे होते हैं. इसपर राजकुमार राव को कुछ समझ नहीं आता है कि आखिर 29 तारीख बार-बार क्यों रिपीट हो रहा है. ऐसे में फिल्म की कहानी इसी टाइम लूप के इर्द-गिर्द घूमेगी.

भूल चूक माफ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ क्लैश करेगी. ‘भूल चुक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा और प्रोड्यूस दिनेश विजन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button