छत्तीसगढ़राज्य

बिलासपुर के राजमंनी महिला स्ट्रांग वुमेन और कोरबा के शशि स्ट्रांग मेन बने

रायपुर : चांपा में आयोजित तीसरा छग स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में सब जूनियर में स्ट्रांग मेन कोरबा के ईलनाज कुजूर जूनियर में तौहीद रजा बिलासपुर सीनियर में शशि दास महंत कोरबा मास्टर में गुरुबचन सिंह चांपा। उसी प्रकार महिला वर्ग में सब जूनियर और जूनियर में जेनिफर खलखो अंबिकापुर सीनियर में राजमनी सिंह ठाकुर बिलासपुर एवं मास्टर में कोरिया के रत्ना साकिया बने छग पावर लिफ्टिंग के कोआॅर्डिनेटर माणिक ताम्रकार ने बताया कि चैम्पियन आॅफ चैम्पियन बिलासपुर को मिला जबकि चांपा उप विजेता घोषित हुए। रायपुर का भी प्रदर्शन अच्छा रहा।

रायपुर के पावर लिफ्टर को 3 गोल्ड 7 सिल्वर 1 ब्रांज मिला रिफॉरमेशन बॉडी जीम के अमान अहमद को 59 किलो में सिल्वर केदार जीम के शंभू सगरिया को 74 किलो में गोल्ड राम हेल्थ क्लब के दिव्याश महाजन 59 किलो में गोल्ड लेविस जीम के बी अनीश कुमार को 66 किलो में सिल्वर ज्ञान दुबे को सिल्वर मोहम्मद अब्बास को 105 किलो मे सिल्वर के साथ ताम्रकार गोल्ड जीम के आकाश बहेसर 120 किलो में 2 सिल्वर मिला रायपुर के सभी विजयी खिलाडि?ों का चयन असम के गुवाहाटी में होने वाली बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट नेशनल की प्रतियोगिता 20 से 24 सितंबर के लिए किया गया है ।

Related Articles

Back to top button