लखनऊस्पोर्ट्स

महिला वर्ग में राजनंदिनी सिंह चेस चैंपियन

लखनऊ। शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह 31वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में सर्वाधिक ढाई अंक के साथ महिला वर्ग की चैंपियन बनीं। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में कटी बगिया, बंथरा स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयु वर्ग के मुकाबलों में अक्षत भटनागर, आकाश त्रिपाठी व प्रणव रस्तोगी चैंपियन बने। अंडर-16 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल (एसपीएस) फर्स्ट कैंपस के अक्षत भटनागर सर्वाधिक साढे़ अंक के साथ शीर्ष पर व स्वेतम अवस्थी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 31वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट : आयु वर्ग में अक्षत, आकाश व प्रणव अव्वल
पाठक व न्यू पब्लिक स्कूल के उज्जवल प्रजापति के साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मृत्युंजय तीसरे व उज्जवल चौथे स्थान पर रहे। सेंट फ्रांसिस के टी.कृष्णा तेजस ढाई अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में एसपीएस फर्स्ट कैंपस के आकाश त्रिपाठी व एक्सीलिया स्कूल के अणर्व तिवारी के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते आकाश पहले व अणर्व दूसरे स्थान पर रहे। एसपीएस सेकेंड कैंपस के अस्मित कुमार साढ़े तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-10 आयु वर्ग में लामार्टिनियर काॅलेज के प्रणव रस्तोगी, एसपीएस सेकेंड कैंपस के युवराज सिंह चौहान व निर्भय द्विवेदी के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते प्रणव पहले, युवराज दूसरे व निर्भय तीसरे स्थान पर रहे। वेटरन श्रेणी में कमलेश कुमार केसरवानी सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। समापन समारोह में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।  इस अवसर पर शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल एंड काॅलेज के निदेशक मार्कण्डेय दुबे भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button