राज्यराष्ट्रीय

राजनाथ ने चीन-पाक संबंधों पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की खिंचाई की

पणजी: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने पर आड़े हाथ लिया, जबकि यह भी कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच दोस्ती पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान जारी थी।

सिंह ने दक्षिण गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, वह राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में संसद में खड़े हुए और कहा कि भाजपा के कारण चीन और पाकिस्तान दोस्त बन गए हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या चीन और पाकिस्तान हमारी वजह से दोस्त बन गए हैं? या यह उनकी सरकार के दौरान हुआ था।

उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि पीएम नेहरू के कार्यकाल के दौरान.. मैं नेहरू के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ यह कहना चाहता हूं। मैं उनका अपमान नहीं करना चाहता। उस दौरान पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को दे दी थी। उस समय हमारी पार्टी की ओर से कोई प्रधानमंत्री नहीं था।

राहुल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के माध्यम से काराकोरम राजमार्ग पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी की दादी दिवंगत इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान बनाया गया था।

सिंह ने कहा, मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि पीओके के माध्यम से काराकोरम राजमार्ग चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती के कारण बनाया गया था और उस समय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी थीं। चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था। उनकी दोस्ती तब से चली आ रही है, हमने ऐसा नहीं किया।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि गलवान घाटी संघर्ष के दौरान चीनी सशस्त्र बलों के बीच हताहतों की संख्या कम बताए जाने का कांग्रेस नेता का दावा हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार द्वारा किए गए खुलासे से गलत साबित हुआ है।

सिंह ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि जब गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई तो केवल दो-चार चीनी सैनिक मारे गए। राहुल गांधी क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं? जांच के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई पेपर सामने आया, जिसमें बतया गया कि गलवान की घटना में 38-50 चीनी सैनिक मारे गए।

उन्होंने कहा, मैंने यह नहीं कहा है। भाजपा ने यह नहीं कहा है। यह एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कहा था। मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी समझें कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। आपको उन पर कभी सवाल नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button