![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/rajput-royals-300x146.jpg)
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर राजपूत रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। विनीत सिंह ने 45, विश्वजीत सिंह ने 39, इंद्रजीत सिंह ने 28, गौरव सिंह ने 27 और अनिरुद्ध सिंह ने 12 रन जोड़े। रेडिकल से सत्य प्रकाश व शुभम को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रेडिकल बिल्डटेक लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सका। टीम से अजीम (70) और अशोक (68) ही टिक कर खेल सकेे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
अर्पित और मोंटी के कमाल से आस्का अंतिम चार में
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/arpit-goshwami-300x278.jpg)
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोंटी सोनकर (तीन विकेट, नाबाद 25 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और अर्पित गोस्वामी (नाबाद 54) के अर्धशतक से आस्का हास्टल ने दीपक सक्सेना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
आर्यवर्त कॉलेज मैदान पर हुए क्वार्टर फाइनल में आस्का हॉस्टल ने संदीप क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराया। संदीप अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम और मोहित (29-29) व वैभव यादव (25) की पारियों से निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। आस्का से मोंटी और अरमान को तीन-तीन जबकि शुभांकर को दो विकेट मिले।
जवाब में आस्का ने अर्पित (नाबाद 54), मोंटी (नाबाद 25) और अभिनव (18) की पारियों से 25.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। संदीप अकादमी से मोहित ने दो और हर्षित ने एक विकेट चटकाया।