अद्धयात्म

Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा नहीं राहु काल का साया, भूलकर भी इस समय में न बांधें राखी

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आने वाले है, जिसके लिए तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही हैं। बाजारों में चारों ओर राखी की रौनक देखने को मिल रही है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अक्सर ही इस त्योहार पर भद्रा काल का साया मंडराता है, जिसमें बहनें राखी बांधने से बचती हैं। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया तो नहीं रहेगा।

राखी के मौके पर सूर्योदय से पहले ही भद्रा समाप्त हो जाएगी, लेकिन इस बार राहु काल अड़चन पैदा करने वाला है। रक्षाबंधन पर करीब डेढ़ घंटों तक इस बार राहु काल का साया रहने वाला है। भद्रा की तरह राहु काल में भी राखी बांधना अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस दौरान बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधने से बचें। जानते हैं कब से कब तक राहु का साया रक्षाबंधन पर रहेगा?

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार सावन की पूर्णिमा 8 अगस्त को दोपहर को लगेगी और 9 अगस्त के दिन में करीब 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगी। हालांकि उदया तिथि होने की वजह से 9 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। वैसे तो राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस बार सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

इसी शुभ मुहूर्त में 1 घंटे 40 मिनट के लिए राहु काल भी रहेगा। सुबह 9 बजकर 7 मिनट से लेकर 10 बजकर रहेगा, जिसमें राखी न बांधने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button