उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

निंदूरा ब्लाक के शौचालय हैं राम भरोसे, ग्रामीण कैसे करे प्रयोग

भ्रष्टाचार के चलते प्रधान व ग्राम सचिव ने मानकों की जमकर उड़ाई धज्जियां

बड्डूपुर बाराबंकी (भावना शुक्ला): एक ओर जहां पर प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता मिशन पर जोर देते हुए कई योजनाएं लागू कर रखी हैं वहीं पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं|

मामला विकास खण्ड निन्दूरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना में ग्राम प्रधान आमिर हैदर और पंचायत सचिव राम छबी गुप्ता ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करते हुए जमकर धाँधली की हैं और लाखों रुपये का वारा न्यारा किया हैं।

आप को अवगत कराते चलें निन्दूरा ब्लाक की ग्राम पंचायत बुढ़ना के हाजीपुर, अमृतपुर, सैदापुर, नदीपनाह आदि गाँवो में आधे से अधिक शौचालय अधूरे पड़े हुए है इन शौचालय में किसी में सीट नही ह्रैं तो किसी में पल्ला नही ह्रैं जब कि ग्राम पंचायत को ओ डी एफ घोषित किया जा चुका हैं।

वहीं पर ग्राम अमृतपुर के राम सजीवन व अयोध्या प्रसाद ने बताया की ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के द्वारा शौचालय बनवाये गये ह्रैं इन शौचालय में अभी तक टैंक ही नही बनाये गये हैं और न ही पल्ला लगाया गया है जिन शौचालयों में पल्ला लगे भी हैं वह भ्रष्टाचार के तहत खराब मटेरियल इस्तेमाल के चलते अपने आप टूट कर गिर गये हैं इन शौचालय में घटिया सामग्री का निर्माण जमकर किया गया हैं।

मजे की बात तो ये हैं कि लाखों रूपये से बने शौचालयों में ग्राम वासियों ने उपयोग ही नहीं किया है जबकि सरकार की मंसा के विपरीत स्वच्छता मिशन की योजनाओं फरीदा को पलीता लगाते हुए जिम्मेदार जनपदीय अधिकारी कुंभकरणी नींद सो रहे हैं बने शौचालयों को ब्लाक का एक भी आधिकारी देखने आज तक नहीं आया कागजी खानापूर्ति के चलते ग्राम सचिव व प्रधान ने मौके का जमकर उठाया फायदा इससे साफ जाहिर होता ह्रैं जो खेल ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव खेल रहे है।

वे बिना ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगति से नहीं हो सकता इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत अधिकारी से जानकारी नहीं गई तो विभा गुप्ता ने सांत्वना देते हुए बताया कि उक्त मामला हमारे संज्ञान में आया है जाँच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button