![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Saad-Khan-WA0066-Chauhan-sporting.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Saad-Khan-WA0066-Chauhan-sporting-300x267.jpg)
एनईआर स्टेडियम में तारिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए जयवर्धन तिवारी (71 रन, 71 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के साथ राहुल चंद्रा (38) और यश चौधरी (30) की पारी से 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए। चौहान स्पोर्टिंग से निखिल पटेल और साद खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जय सिंह को दो जबकि धर्मेंद्र कुमार और अभिषेक सिंह को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में चौहान स्पोर्टिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए साद खान (108 रन, 92 गेंद, 16 चौके, दो छक्के) के शतक, मो.सुहैल (52 रन, 58 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक और गौरव पाण्डेय (नाबाद 38) की पारी से 30.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 18 जून को संदीप क्रिकेट अकादमी और पार्थ क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा।
लीला घोष क्रिकेट: यूपी टिम्बर की जीत में चमके करन और प्रभनूर
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Karan-Singh-WA0061-U-P-Timber-300x234.jpg)
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक कुमार (71 रन, 66 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और आनंद श्रीवास्तव (नाबाद 58 रन, 49 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 243 रन बनाए। यूपी टिम्बर से हसन अख्तर ने दो विकेट चटकाए। जवाब में यूपी टिम्बर ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए 38.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।