लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विमल कुमार गौतम (चार विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से तारिक क्रिकेट क्लब ने राम चन्द्र शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल क्लब को रोमांचक मैच में चार रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
एनईआर स्टेडियम पर तारिक क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित यादव (नाबाद 44 रन, 95 गेंद, छह चौके), राज सोनकर (25) और जय वर्धन (21) की पारियों से
निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गवांकर 160 रन बनाए। सेंट्रल क्लब से मो.आदिल ने चार विकेट चटकाए। जवाब में सेंट्रल क्लब की पूरी टीम 30.5 ओवर में लक्ष्य से महज चार रन पहले ही सिमट गयी। हालांकि नवाब अली (27) और पिंटू गौतम (24) के बाद दसवे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हुई लेकिन फिर भी टीम जीत नहीं सकी। तारिक क्लब से विमल गौतम ने पांच ओवर में 31 रन देकरचार विकेट चटकाए। यश को तीन और नीरज को दो विकेट मिले।
लीला घोष स्मारक क्रिकेट : आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में विपिन का कमाल
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा (57 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में नेशनल यंगस्टर को आठ विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर नेशनल यंगस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनिल अरोरा 63 गेंद, 117 रन, 9 चौके), की पारी से निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। आरईपीएल क्रूसेडर्स से विपिन चंद्रा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स से विपिन चंद्रा (57 रन, 39 गेंद, 6 चौके, तीन छक्के) और अभय चौरसिया (42 रन, 34 गेंद, 6 चौके) की पारियों की सहायता से 15.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
मजूमदार क्रिकेट : आरबीएन ग्लोबल को पूरे अंक
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अली इनाम हुसैन (नाबाद 70) के अर्धशतक से आरबीएन ग्लोबल ने अंडर-19 शिवेश रंजन मजूमदार क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में हिन्दुस्तान फायर को पांच विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए। चौक स्टेडियम पर हिन्दुस्तान फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन सिंह (50) और अनुराग (24) की पारियों से 29.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 119 रन बनाए।
आरबीएन ग्लोबल से अर्पित यादव, रजत कनौजिया और फैजुल रहमान ने तीन-तीन विकेेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएन ग्लोबल ने अली इनाम हुसैन (70 रन, 56 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) की नाबाद पारी से 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।