लखनऊस्पोर्ट्स

राम सरन अधौलिया जन्म शताब्दी मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट 30 अगस्त से   

लखनऊ: स्व.राम सरन अधौलिया जन्म शताब्दी मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक अविजय चेस अकादमी, कस्मंडा अपार्टमेंट्स, हज़रतगंज, लखनऊ में होगी. इस प्रतियोगिता में कुल 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दांव पर होगी  प्रतियोगिता के विजेता को 10 हजार और उप विजेता को 5 हजार रुपये के साथ ट्राफी से पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं अंडर-12 और अंडर-16 वर्ग में भी विजेताओ को नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी से पुरस्कृत किया जायेगा. सात चक्रों की यह प्रतियोगिता स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत खेली जायेगी. प्रतियोगिता का पहला चक्र 30 अगस्त को सायं 5 बजे शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button