राम मन्दिर निर्माण: जब पीएम पहुंचेंगे अयोध्या, जानिये क्या-क्या होगा?
लखनऊ (अमरेन्द्र प्रताप सिंह): बहुप्रतीक्षित श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए जन्मभूमि परिसर पर भूमि पूजन करने आ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कई तैयारियां की गई हैं। आने वाली 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम नगरी अयोध्या पहुँच कर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। सोमवार को लोक निर्माण के निरीक्षण भवन में इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए अयोध्या पहुंचे शासन के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव सिचाई टी वेकटेश की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आगमन की समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, प्रमुख सचिव आवास, प्रमुख सचिव परिवहन तथा प्रबन्ध निदेशक परिवहन डा0 राजशेखर आदि भी उनके साथ बैठक में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के आगमन और भूमि पूजन के पूर्व की तैयारियां जोरों पर
उपरोक्त बैठक में नोडल अधिकारी ने अयोध्या के मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा तथा नगर आयुक्त नीरज शुक्ला आदि के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से सम्बंधित तैयारियो की जानकारी ली। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन व श्री राममंदिर शिलन्यास के पूरे कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए चर्चा की। बैठक में बताया गया कि शिलान्यास कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीनों के द्वारा नगर के प्रमुख स्थलो एवं मन्दिरों से सीधा प्रसारण कराया जाएगा।
रामनगरी में मनायी जाएगी दीपावली, जलेंगे दीप-होगी सजावट
04 व 05 अगस्त के दिन को नगर में दीपावली मनायी जाएगी। रामनगरी के प्रमुख मंदिरो व दर्शनीय स्थलो पर शानदार लाइटिंग और फ्लड लाइटे लगायी जाएंगी। भूमि पूजन और शिलान्यास के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित कई अन्य वीवीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था किये जाने व बैरिकेटिंग लगाए जाने पर भी फैसला लिया गया। बैठक के दौरान अयोध्या शहर की शानदार साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किये गये।
नगर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जरूरी काम किये जा रहे
उच्च अधिकारियों की इस बैठक में डीएम अनुज कुमार झा द्वारा अयोध्या के चौतरफा विकास हेतु जिले में किये जा रहे कार्यो के साथ-साथ आने वाले समय की योजनाओ जैसे कि गुप्तार घाट से राम की पैड़ी तक के सौन्दर्यीकरण, प्रमुख कुण्डो के जीर्णोद्धार आदि को जल्द शुरू किये जाने की प्लानिंग पर भी बात हुयी। प्रभु श्रीराम के मन्दिर को नगर के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से जोड़ने वाली छोटी सड़को के अपग्रेडेशन कराये जाने और शहर में सीवर लाइन की बढ़िया व्यवस्था आदि के मामलों पर भी बात हुयी। इसी के साथथ नगर के विकास की अन्य योजनाओ पर भी विचार हुआ। निर्माणाधीन बस स्टैंड के सभी बाकी कामों को हर स्थिति में आगामी कार्यक्रम से पहले पूरा करने हेतु कार्यदायी संस्था को जरूरी निर्देश जारी किये गए।
स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर गए तैयारियों का निरीक्षण
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या आकर भूमि पूजन से सम्बंधित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किये जारहे कार्यों का निरीक्षण तथा साधु-संतो के साथ बैठक करके गए हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की जानकारी ली तथा ट्रस्ट के मंत्री चंपत राय एवं अन्य सदस्यों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए थे। अब उसी के बाद प्रदेश स्तर के अधिकारी अयोध्या पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री करेंगे भव्य श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन
बताते चलें कि आगामी 05 अगस्त को प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण कार्यक्रम का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों संपन्न होगा। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरी अयोध्या को पूरी दुल्हन की तरह सजाने की योजना है। इससे सम्बंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि श्रीराम मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दिन अयोध्या ही नहीं संपूर्ण भारत देश में दीपावली जैसा त्यौहार मनाए जाने की योजना बन रही है।