BREAKING NEWSLucknow News लखनऊState News- राज्यTOP NEWSVIDEOअद्धयात्मउत्तर प्रदेशफीचर्ड

राम मंदिर का बदलेगा नक्शा, PMO को भेजी 3 और 5 अगस्त की तारीख..देंखे वीडियो

लखनऊ/अयोध्या,18 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक सर्किट हाउस में शनिवार को हुई। बैठक में शिलान्यास की तारीख पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को ट्र्स्ट की तरफ से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है। शिलान्यास की तारीख पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा। इसके अलावा बैठक में मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। अयोध्या सर्किट हाउस में दोपहर तीन बजे शुरू हुई बैठक करीब ढाई घंटे तक चली।

मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मौजूद

मंदिर के नक्शे में भी बदलाव किया जाएगा। अब मंदिर में 3 की जगह 5 गुम्बद होंगे। मंदिर की ऊंचाई भी प्रस्तावित नक्शे से अब ज्यादा होगी। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद फंड एकत्र किया जाएगा। हमें लगता है कि 3-3.5 वर्षों के अंदर मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल रहे। दरअसल, नृपेंद्र मिश्रा के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल अयोध्या में है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा। राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में हैं।

पीएम मोदी से आग्रह

अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर पीएम के अयोध्या कार्यक्रम को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। जबकि ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या के संत लगातार पीएम मोदी से अयोध्या आने को लेकर आग्रह कर रहे हैं।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button