टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

रामदास अठावले ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर से हड़बड़ाया पाकिस्तान’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है और उसे सबक सिखाया है।

‘पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करे, PoK सौंपे’

अठावले ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने यह कड़ा कदम उठाया। पाकिस्तान की घुसपैठ और कश्मीर में गोलीबारी लंबे समय से जारी थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को चौंका दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी सेना ने उन्हें सबक सिखाया है। अगर पाकिस्तान बार-बार ऐसी हरकतें करता रहेगा, तो उसे जवाब दिया जाएगा। अगर पाकिस्तान शांति चाहता है, तो उसे आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और PoK हमें सौंप देना चाहिए।”

इससे पहले अठावले ने भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा था, “भारतीय सेना ने अभूतपूर्व साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल करके और जवाबी हमला करके उनकी कमर तोड़ दी है। भारतीय सेना के पराक्रम के कारण हर भारतीय सुरक्षित है। हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व है।”

अठावले ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और भारतीय सेना की अनुशासित कार्रवाई के माध्यम से भारत ने दुनिया को यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है। हालांकि, भारतीय सेना ने इन आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन उनके इरादे नापाक हैं। इसलिए पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए। अत्यधिक आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान पर कब्जा करके उसे नष्ट कर देना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button