उत्तर प्रदेशलखनऊ

अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला का बदला स्थान, लक्ष्मण किला नहीं इस पार्क में होगा मंचन

इस वर्ष अयोध्या की रामलीला व मां फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सितारों के अभिनय से सजी रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला के बजाय रामकथा पार्क में होगा। यह जानकारी बुधवार को अयोध्या की रामलीला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बॉबी मलिक ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बारिश की समस्या को देखते हुए लिया गया। पिछले मैदान में पानी भरने और पूरा मंच भीड़ जाने से बड़ी असुविधा हो गई थी।

फिलहाल दिल्ली से अयोध्या पहुंचे मलिक व उनके साथियों ने जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य महाराज का आर्शीवाद लिया और रामकथा पार्क के मंचन स्थल का उन्हीं के साथ अवलोकन किया। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने आयोजकों नसीहत दी कि वैश्विक मंच पर भगवान राम के रामत्व को प्रतिष्ठित करने एवं उनके आदर्शो का संदेश जब अवध पवित्र जन्मभूमि से दिया जा रहा है, तो हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि रामलीला की मर्यादा व गरिमा को किसी तरह की ठेस न पहुंचे। फिलहाल उन्होंने अपनी शुभकामना व्यक्त की।

बताया गया कि चार सालों से शुरू हुई फिल्मी कलाकारों की रामलीला को इस बार दूरदर्शन के अलावा अन्य चैनलों व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकेगा। इसके लिए लिंक उपलब्ध रहेगा। फिलहाल 14 से 24 अक्तूबर तक चलने वाली रामलीला में अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभाने वाले कलाकारों की भूमिकाएं बदल गयी है। रावण की भूमिका जहां टीवी कलाकार गिरिजा शंकर निभाएंगे।

वहीं हनुमान जी की भूमिका जय हनुमान सीरियल के कलाकार वरुण सागर वहन करेंगे। इसी तरह माता शबरी -अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, राजा जनक- गजिंदर चौहान, अहिरावण- रजा मुराद, विभीषण – राकेश बेदी, इंद्रदेव – अनिल धवन, केवट- सांसद रवि किशन, नारद मुनि-कॉमेडियन सुनील पाल, भगवान राम -राहुल भूचर, मां सीता – लिली सिंह, कैकेई- जिया, कौशल्या- मंघिशा, मंदोदरी – अमिता नागिया को सौंपी गयी है।

Related Articles

Back to top button