मुंबई: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होगा। आम जनता के आर्थिक सहयोग से यह मंदिर बनेगा।
इसके लिए लाखों स्वयंसेवक और कार्यकर्ताओं के जरिए मकर संक्रांति से देशभर में अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राममंदिर आंदोलन में 1984 से ही लोगों का सहयोग मिल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि मंदिर का निर्माण भी लोगों के पैसे से ही हो।
चम्पत राय ने मुंबई में शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मंदिर निर्माण के लिए कई विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है। मंदिर निर्माण सरयू नदी के तट पर हो रहा है और वहां की जमीन रेतीली है, इसलिए विशेषज्ञों की सलाह के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और एक हजार रुपये के कूपन माध्यम से सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी। यह अभियान मकर संक्रांति (14 जनवरी) से शुरू होकर माघ पूर्णिमा 28 फरवरी तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत
विहिप उपाध्यक्ष राय ने कहा कि देश की जनता 1984 से राममंदिर के लिए संघर्ष कर रही है, इसलिए मंदिर निर्माण में भी सहयोग अवश्य करेगी। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर मंदिर निर्माण में सरकार का सहयोग नहीं लेना चाहेंगे। सरकार को अगर किसी भी तरह का सहयोग करना है तो वह मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते बनवा सकती है।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए गठित ‘वालंटियर कांट्रिब्यूशन फंड’ में सहयोग देने के लिए लोग खुद-ब-खुद आगे आ रहे हैं। पटना से किशोर पवार दो करोड़ रुपये और प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू साढ़े 11 करोड़ रुपये की सहयोग राशि पहले भेज चुके हैं।
चम्पत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में तीन लाख 25 हजार घनफिट पत्थर लगेंगे। इनमें से 75 हजार घनफिट पत्थर तैयार हैं। बाकी के पत्थर मिलने में कठिनाई आ रही है, क्योंकि राजस्थान के जिस स्थान से पत्थर आने वाले हैं, उन्हें वनक्षेत्र घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी मंदिर निर्माण के लिए सकारात्मक है, इसलिए इसका रास्ता निकाला जा रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।