मनोरंजन

‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए खुद का मार्वल बनाने की कोशिश: रणबीर कपूर

नई दिल्ली : एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए खुद का मार्वल बनाने की कोशिश की है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रणबीर कपूर ने कहा, यह भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है और हमारे पास अपना खुद का मार्वल बनाने का अवसर था। जिसे अयान अपने एस्ट्रावर्स के साथ पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी संस्कृति में बनी कोई भी फिल्म, कोई भी अच्छी सम्मोहक कहानी, प्रामाणिक तरीके से, सच्चे रूप में होगी तो बड़े दर्शकों से जुड़ेगी। रणबीर कपूर ने आगे कहा कहा, इस फिल्म को प्ले करने के लिए थोड़ा लक चाहिए।

जैसे आपको किस तरह की रिलीज मिलती है, आपको किस तरह का एक्सपोजर मिलता है। हमारे पास डिज्नी है और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसलिए, मेरा मानना है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ एक बहुत बड़े प्लेटफॉर्म पर आ रही है और इसके जरिए दुनियाभर के दर्शक इसे देख सकते हैं। एक दूसरे इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था, यह एक मार्वल फिल्म की तरह नहीं है। अपने जॉनर में यह बहुत ही ओरिजिनल है। हम ‘ब्रह्मास्त्र’ की तुलना दुनिया भर में बनने वाली किसी भी फिल्म से नहीं कर सकते। मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। मैंने कई फिल्में देखीं हैं। लेकिन, इस फिल्म का कोई तोड़ नहीं है। माइथोलॉजी-बेस्ड इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर ‘शिव’ और आलिया ‘ईशा’ के रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Related Articles

Back to top button