‘रंगबाज 3’ का ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर बनाम सत्ता की इस लड़ाई में किसकी होगी जीत?
मुंबई : विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, राजेश तैलंग, गीतांजलि कुलकर्णी की वेब सीरीज ‘रंगबाज- डर की राजनीति’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गैंगस्टर ड्रामा की ये तीसरी किस्त है और एक बार फिर मेकर्स धमाकेदार एक्शन और क्राइम आधारित ड्रामा लेकर पेश हैं। दो सीजन हिट होने के बाद रंगबाज की तीसरी कड़ी में दो अलग-अलग अपराधी राजनेताओं की कहानी सुनाई गई है। आइए बताते हैं कैसा है रंगबाज का ट्रेलर। ‘रंगबाज- डर की राजनीति’ (फंल्लॅुंं९ 3) विनीत कुमार सिंह के किरदार हारून शाह अली बेग (जिन्हें साहेब के नाम से भी जाना जाता है) के किरदार पर केंद्रित है, जो एक गैंगस्टर से राजनेता बने रॉबिन हुड स्टायल वाले शख्स हैं। इस सीजन में उनको बिहार के एक छोटे शहर से उभर कर राज्य के सबसे ताकतवरों लोगों में तब्दील होते दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे हारून शाह उर्फ साहेब 11 साल बाद जेल से बाहर आया है।
उस पर 32 से भी ज्यादा गंभीर मामले दर्ज है। ये किरदार अनोखे अंदाज में गढ़ा गया है। क्योंकि कैद के बावजूद लोग उससे प्यार भी करते हैं तो कुछ नफरत भी। अब सत्ता के लिए साहेब की ये लड़ाई कितनी खूंखार रहने वाली है ये दर्शक सीरीज में ही देख पाएंगे। विनीत कुमार सिंह ने अपने किरदार और फंल्लॅुंं९: ऊं११ ङ्र फं्नल्लीी३्र के बारे में कहा कि ये सीरीज कई वजहों से बेहद खास है और इसी वजह से उन्होंने इसे करने के लिए हामी भी भरी। उन्होंने अजय राय को अहम कारण बताया जिनके संग वह गैंग्स आॅफ वासेपुर और मुक्काबाज में साथ में काम कर चुके हैं। साथ ही इस सीरीज की स्क्रिप्ट, कहानी को देखकर वह झटपट इस वेब सीरीज के लिए मान गए।