ब्रेकिंगलखनऊस्पोर्ट्स

रणजी क्वार्टर फाइनल: लड़खड़ाने के बाद यूपी को रिंकू ने शतक जड़कर संभाला

लखनऊ। प्रचंड फार्म में चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (150) की शतकीय पारी की बदौलत मेजबान यूपी ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन मंगलवार को यहां पहली पारी में सात विकेट पर 340 रन बना लिए।
अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  चार दिवसीय मैच में यूपी की टीम एक समय 54 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। फिर रिंकू ने 181 गेंद में 150 रन की पारी खेल टीम को संकट से उबरने के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके लगाए। रिंकू ने पांचवें विकेट के लिए प्रियम गर्ग (49) के साथ 145 रन की साझेदारी के बाद उमेश यादव (26) के साथ छठें विकेट के लिए 85रन की साझेदारी की। वहीं सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने भी 37 रन का योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक सौरव कुमार 26 और शिवम मावी 28 रन पर खेल रहे थे। दोनों के बीच अब तक 44 रन की साझेदारी हो गई है। सौराष्ट्र के लिए बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (111 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। कप्तान जयदेव उनादकट ने भी 65 रन देकर दो विकेट लिए।

पहले दिन शुरूआती झटकों के बाद संभली यूपी के सात विकेट पर 340 रन

इस मैच में यूपी के कप्तान अक्शदीप नाथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज और लखनऊ के स्थनीय खिलाड़ी राहुल अपने पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके और उन्हें कप्तान जयदेव उनादकट ने पगबाधा आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद तीसरे नम्बर पर मोहम्मद सैफ (00) भी इस अहम मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और जयदेव उनादकट की गेंद पर देसाई को कैच थमा बैठे। इसके चलते सात रन के योग पर दो विकेट गिरने के बाद यूपी पर दबाव बढ़ गया था लेकिन कप्तान अक्शदीप नाथ (17) ने दूसरे सलामी बल्लेबाजी एम कौशिक के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। इससे एक समय लगने लगा कि यूपी की पारी फिर से पटरी पर लौट आयेंगी लेकिन सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने एक बार फिर यूपी को दो और झटके दिए। माधव कौशिक (37 रन, पांच चौके, एक छक्का) की पारी का अंत धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने कर दिया।

इसके बाद अक्शदीप नाथ को भी धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने बोल्ड कर दिया। उत्तर प्रदेश की टीम का उस समय स्कोर 54 रन पर चार विकेट था और लगने लगा था कि यूपी की पारी जल्दी ही खत्म हो जायेगी। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पारी को संभालते हुए प्रियम गर्ग के साथ कुछ शॉटस लगाकर यूपी की पारी को मजबूती देनी शुरू की। इसके चलते दोनों के आउट होने तक यूपी की टीम पूरी तरह से मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।

Related Articles

Back to top button