ब्रेकिंगलखनऊस्पोर्ट्स

रणजी क्वार्टर फाइनल: यूपी के गेंदबाजो का कमाल, पुजारा नहीं चले, सौराष्ट्र का बुरा हाल

लखनऊ । गेंदबाजो के धारदार प्रदर्शन के चलते यूपी ने बुधवार को यहां रणजी के ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन पहली पारी में 385 रन बनाकर सौराष्ट्र के स्टंप तक 170 रन पर सात विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की. सौराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई  (84 रन, 143 गेंद, 13 चौके ) ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि टीम पहली पारी में अभी भी 215 रन पीछे है जबकि तीन विकेट भी बाकि हैं. दिन का खेल खत्म होने तक प्रेरक मांकड़ 42 रन और धर्मेंद्र सिंह जडेजा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन : यूपी के पहली पारी में 385 रन, जवाब में सौराष्ट्र के स्टंप तक सात विकेट पर 170 रन
मैच में सौराष्ट्र ने 11वें ओवर में स्नेल पटेल के रूप में पहला विकेट गंवाया जो अंकित राजपूत (58 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर मोहम्मद सैफ को कैच देकर पवेलियन लौटे. अंकित ने अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विश्वराज जडेजा (शून्य) को भी आउट कर दिया. आलराउंडर शिवम मावी ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और तीन विकेट चटकाए.
शिवम को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (11 रन, 28 गेंद, दो चौके) के रूप में पहला विकेट मिला. शेल्डन जैक्सन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और यश दयाल की गेंद पर विकेटकीपर उपेंद्र यादव को कैच दे बैठे, इससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 80 रन हो गया. स्कोर में छह रन ही जुड़े थे कि अर्पित वसावडा भी आते ही चलते बने, जो खाता भी नहीं खोल सके. यश दयाल का यह दूसरा विकेट रहा. हार्विक देसाई एक छोर पर डटे थे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा साथ नहीं मिला. शिवम ने ही उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया और अगली गेंद पर कमलेश मकवाना को आते ही चलता किया.
इससे पहले यूपी ने सात विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया. सौरभ कुमार ने रात के 26 रन को अर्धशतकीय पारी में तब्दील करते हुए 55 रन (83 गेंद, सात चौके ) बनाए. शिवम मावी ने भी 28 रन को आगे बढ़ाते हुए 42 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया. सौरभ कुमार आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने 86 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले जबकि धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 111 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. चेतन सकारिया और कमलेश मकवाना को एक एक विकेट मिला.

Related Articles

Back to top button