जोनल आधार पर हो सकता है रणजी ट्रॉफी का आयोजन!
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट की मेजबानी पर फिलहाल रोक है. हालांकि बीसीसीआई यूएई में आईपीएल के बाद बंद पड़े घरेलू क्रिकेट की मेजबानी के लिए कई योजनाओं पर विचार कर रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों से ऐसे शहरों के नाम की जानकारी मांगी है, जहां पर दो या दो से अधिक स्टेडियम हैं. बोर्ड की एक योजना ये भी है कि रणजी ट्रॉफी जोनल आधार पर आयोजित करायी जाए.
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी के अनुसार आईपीएल के दौरान इस बारे में बातचीत में घरेलू सीजन के बारे में एक सुझाव ये मिला कि रणजी ट्रॉफी को जोनल आधार पर हो. क्योंकि कोरोना की वजह से ग्रुप आधार पर मैच की मेजबानी में टीमों को सफर करना होगा जिससे बायो बबल का पालन नहीं हो पाएगा.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और कानपुर के नाम दिये हैं. यहां पर दो-दो स्टेडियम हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह बुधवार को देहरादून पहुंचे थे. उन्होंने देहरादून में स्थित राजीव गांधी मैदान, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी का दौरा किया. और देहरादून में कसीबा स्कूल मैदान और तनुष क्रिकेट अकादमी के मैदान हैं जहां पर घरेलू क्रिकेट के मैच आयोजित हो चुके हैं. उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने पिछले महीने बीसीसीआई को लेटर लिखकर बायो बबल में घरेलू क्रिकेट के आयोजन की इच्छा जाहिर की थी.
अधिकारी के अनुसार हमारे पास 38 टीमें हैं जिसमे एलीट टीमों के तीन ग्रुप ए, बी और सी हैं. ए और बी में नौ-नौ और सी में 10 टीमें होती हैं. दूसरी ओर प्लेट ग्रुप में 10 टीमें हैं जिसमे ज़्यादातर वे टीमें हैं जिन्हें हाल में पूर्ण मेंबर की मान्यता मिली है. अभी ए वर्ग से टॉप थ्री, ग्रुप बी और सी से टॉप टू और प्लेट ग्रुप में टॉप टीम क्वार्टरफाइनल में जैत है और ग्रुप ए में अंतिम दो और सी में अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम अगले सत्र में प्लेट ग्रुप में डाल दी जाती है.
उन्होंने कहा कि पहले से बने पांच जोन (मध्य, पूर्व, उत्तर, पश्चिम और दक्षिण) के मैच जोनल आधार पर एक-एक स्थान पर होने के साथ नई टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किन्हीं दो जगह मैच कराने से आसानी से टूर्नामेंट होने के साथ खतरा कम होगा. इसके साथ बीसीसीआई की ये भी योजना है कि रणजी से पहले सैयद मुश्ताक टी-20 ट्रॉफी का आयोजन करने पर विचार हो.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।