राज्यस्पोर्ट्स

अगले साल इस दिन से खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के नए शेड्यूल के अनुसार रणजी ट्रॉफी अगले वर्ष पांच जनवरी से होगी, जो 20 मार्च तक चलेगी. साथ ही बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए राज्य इकाई को सूचित किया है. पहले के शेड्यूल के अनुसार, ये टूर्नामेंट 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होना था.

सैयद मश्ताक अली ट्रॉफी के शेड्यूल में भी बदलाव हुआ है. ये टूर्नामेंट 27 अक्तूबर से होगा. पहले के शेड्यूल के अनुसार, ये टूर्नामेंट 20 अक्तूबर से 12 नवंबर तक खेला जाना था. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत एक दिसंबर से होगी जो 29 दिसंबर तक चलेगी. सीनियर महिला वन्दे लीग की शुरुआत 20 अक्तूबर से होगी जो 20 नवंबर तक चलेगी.

बताते चले कि सीजन की शुरुआत महिला और पुरुषों की अंडर-19 वनडे (वीनू मांकड) के साथ 20 सितंबर से शुरू होगी. इसके बाद महिला और पुरुष दोनों के लिए क्रमश: 25 और 26 अक्तूबर को अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी आयोजित होगी. अंडर-25 (राज्य ए) वनडे नौ नवंबर से 10 दिसंबर तक जबकि सीके नायडू ट्रॉफी छह जनवरी से शुरू होगी.

सीनियर पुरुष टूर्नामेंट (रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) के लिए 38 टीमों को छह ग्रुप में विभाजित होगी. छह-छह टीमों के पांच एलीट ग्रुप होंगे और आठ टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा. अंडर-25 स्तर के लिए छह छह टीमों के पांच एलीट ग्रुप होंगे जबकि सात टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा.

शेड्यूल
महिला अंडर 19 (वनडे) : 20 सितंबर – 18 अक्तूबर

वीनू मांकड़ ट्रॉफी : 20 सितंबर – 18 अक्तूबर
मेन चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-19) : 26 अक्तूबर – 9 नवंबर
महिला चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-19) : 25 अक्तूबर – 6 नवंबर
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी : 27 अक्तूबर – 22 नवंबर

सीनियर महिला वन-डे : 20 अक्तूबर – 20 नवंबर
मेन्स स्टेट ए वन-डे : 9 नवंबर – 10 दिसंबर
विजय हजारे ट्रॉफी : 1 दिसंबर – 29 दिसंबर
सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी : 26 नवंबर – 8 दिसंबर
रणजी ट्रॉफी : 5 जनवरी – 20 मार्च

कूचबिहार ट्रॉफी (पुरुष अंडर-19) : 21 नवंबर से 2 फरवरी
सीके नायडू (पुरुष 4-दिवसीय, अंडर-25) : 6 जनवरी – 2 अप्रैल
सीनियर महिला टी20 : 20 फरवरी से 23 मार्च
विजय मर्चेंट ट्रॉफी (पुरुष अंडर-16) : नवंबर-दिसंबर

Related Articles

Back to top button