

70 किग्रा के इस अहम मुकाबले के लिए रणविजय तैयारियों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब है। किक बाक्सिंग और ग्रेपलिंग में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता इस लखनवी खिलाड़ी ने बताया कि यह मेरे लिए काफी अहम मुकाबला है जिसके लिए मैने कड़ी तैयारी की है और दिन मंें आठ घंटे कड़ी मेहनत की है। इसमें दो-दो घंटे जिम और रनिंग, तीन घंटे बाक्सिंग और एक घंटे कुश्ती का अभ्यास किया हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस फाइट को जीतने मे कामयाब रहा तो यह मेरे जीवन में सबसे ज्यादा खुशी का पल होगा।