टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

भारत में कोरोना संक्रमितों में तेजी से वृद्धि, 5274 संक्रमित

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामले बुधवार को तेजी से बढ़े और 773 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5194 तक पहुंच गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है तथा 402 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इस बीच, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक वस्तु अधिनियम लागू करने को कहा है। केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे गये पत्र में कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किये जाने चाहिए। इन उपायों के तहत स्टाॅक सीमा तय करने, मूल्यों का निर्धारण, उत्पादन बढाना और डीलरों तथा अन्य के खातों की जांच आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों की कमी के चलते विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन में कमी की रिपोर्ट आ रही हैं। ऐसी स्थिति में जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी आदि की आशंका है जिससे वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। राज्यों से कहा गया है कि वे उचित दर की दुकानों पर वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को ‘सामाजिक आपातकाल’ करार देते हुए कहा कि कई राज्य सरकारों, जिला प्रशासनों और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को कहा है।

श्री मोदी ने देश में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर राजनैतिक दलों के विधायी दलों के नेताओं के साथ बुधवार को यहां वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से एक बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा,“ देश में ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी स्थिति है और इसके मद्देनजर सरकार को कई कड़े फैसले लेने पड़े हैं। हमें अभी भी पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों, जिला प्रशासनों और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को कहा है।”

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को दी जाने वाली छूट का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया।

कोराेना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1078 हो गयी है तथा अब तक 64 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 690 और दिल्ली में 576 संक्रमित हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियास बोल्सानारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कोरोना वायरस महामारी से निपटने के भारत के प्रयासों तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्रदान करने की सराहना की। श्री मोदी को लिखे पत्र में श्री बोल्सानारो ने कोरोना के प्रसार से निपटने में भारत की मदद और कोशिशों की तुलना लक्ष्मण के जीवन को बचाने के लिए हिमालय पर्वत श्रृंखला से संजीवनी बूटी लाने वाले हनुमान के प्रयासों से की।

संयुक्त राष्ट्र एशिया प्रशांत आर्थिक एवं सामाजिक आयोग ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के उपायों की सराहना करते हुए कहा कि महामारी से लड़ने के लिए देश की नीति सही दिशा में है।

Related Articles

Back to top button