राज्य

वेतनमान एवं वेतन विसंगतियों को लेकर रास्कॉन के पदाधिकारी मुख्य सचिव से मिले

जयपुर । राजस्थान राज्य अन्य प्रशासनिक सेवा रास्कॉन के विभिन्न सेवाओं के पदाधिकारी बुधवार को मुख्य सचिव,श्रीमती उषा शर्मा से मिले एवं अन्य राज्य सेवा परिसंघ के सदस्य सेवाओं के विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध वेतनमान, वेतन विसंगतियों का निराकरण एवं समयबद्ध पदोन्नति को लेकर 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा।

रास्कान के अध्यक्ष आर के आमेरिया ने श्रीमती उषा शर्मा को सर्वप्रथम राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में कर्मचारियों के हितों में की गई घोषणाओं विशेषकर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना एवं वर्ष में दो बार डीपीसी के आदेश के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया है।

आमेरिया ने अन्य राज्य सेवाओं में लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंगतियों समान पदोन्नति संबंधित नियमों में संशोधन एवं समय बाद वेतनमान टाइम बाउंड प्रमोशन के संबंध में उपजे विवादों के बारे में अवगत करवाया व इनके शीघ्र निराकरण की मांग की। रामकरण आमेरिया ने मुख्य सचिव से विभिन्न हेलो कौन रौस्कौन परिसंघ की सदस्य सेवाओं के के पदाधिकारियों का परिचय करवाया ।

Related Articles

Back to top button