किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढेर कर सकते है राशिद खान एवं मुजीब उर रहमान
लखनऊ। अटल इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच छह नवम्बर से शुरू हो रही सीरीज के लिए दोनों टीमें राजधानी पहुंच गई और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. इसमें एक ओर टी-20 की सबसे खतरनाक टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट का बुरा दौर अब तक जारी है लेकिन हाल ही में आईसीसी से टेस्ट का दर्जा पाने वाले अफगानिस्तान की अलग पहचान है. वैसे अफगानिस्तान टीम के पास राशिद खान जैसे खतरनाक स्पिनर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नजर कर सकते है. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान भी इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में फिरकी के नये स्टार बनकर सामने आये हैं.
मुजीब उर रहमान अपनी ऑफ स्पिनर और गुगली से किसी भी बल्लेबाज चकमा देने का हुनर रखते हैं. केवल 18 साल के मुजीब विश्व क्रिकेट में भले नये हो लेकिन अपने छोटे से करियर में अपनी स्पिन से लोगों को घायल करके रख दिया है. उन्होंने 37 वन डे क्रिकेट में 58 विकेट चटकाये है जबकि टी-20 के 13 मैचों में 18 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घूमती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था और आईपीएल में उनकी गेंदे चर्चा का विषय रही है. वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का अहम हिस्सा माने जाते है. वही राशिद खान की गेंदे विश्व क्रिकेट में लगातार सुर्खियों में है. 20 साल की उम्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी राशिद खान के नाम है. राशिद खान 20 साल की उम्र में तीनों ही फॉर्मेट में 176 विकेट हासिल कर चुके हैं. राशिद ने तीन टेस्ट में 20 विकेट चटकाये हैं जबकि 67 वन डे में 131 विकेट लेकर गेंदबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने टी-20 में 81 विकेट चटकाये हैं. वही
अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा कि हालिया प्रदर्शन उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. अफगान क्रिकेट जीतना अधिक क्रिकेट खेलेगी उतनी बेहतर टीम बनेगी. हमारी टीम जब टेस्ट खेलने वाले शीर्ष देशों के साथ लगातार खेलेगी तभी उनके खेल के स्तर में सुधार होगा.