उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिलखनऊ

उप्र : जनवरी से अब तक 125 लोगों के ऊपर लगाई गई रासुका-अवनीश अवस्थी

-अब तक धारा 188 के तहत 2,00,817 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
-14,642 जोखिम क्षेत्र में 37,668 कोरोना पाॅजिटिव लोग

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव-गृह अवस्थी ने सोमवार को बताया कि गृह विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में 01 जनवरी से 31 मई के मध्य 53 प्रकरणों में 66 लोगों के ऊपर रासुका लगायी गयी है। जून से अब तक 45 प्रकरणों में 59 लोगों के ऊपर रासुका लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त 25 जून से 22 अगस्त के मध्य 396 गैंगचार्ट जिलाधिकारी द्वारा मंजूर किये गये हैं। अब तक कुल 2,637 गैंगचार्ट जिलाधिकारी द्वारा मंजू किये जा चुके हैं।


इसके सा​थ ही गैंगस्टर वादों में 25 जून से 22 अगस्त के मध्य 15,13,07,829 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी, जबकि अब तक कुल 1,26,53,01,316 रुपये की सम्पत्ति की कुर्की की जा चुकी है। धारा 107/216 के अन्तर्गत 1,83,678 वादों में 6,82,591 लोगों को पाबंद किया गया है।

अपर मुख्य सचिव-गृह ने बताया कि अब तक धारा 188 के तहत 2,00,817 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 1,33,04,737 वाहनों की सघन चेकिंग में 69,278 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 67,76,20,089 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4,32,336 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1102 लोगों के खिलाफ 817 एफआईआर दर्ज करते हुए 391 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2332 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी है। प्रदेश के 14,642 जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के 1,184 थानान्तर्गत 13,62,042 मकानों के 79,27,280 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन जोखिम क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 37,668 है।

Related Articles

Back to top button