टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

श्रीनगर : एअर इंडिया की फ्लाइट में चूहे की उछल-कूद, 2 घंटे तक बाधित रही उड़ान

नई दिल्ली. श्रीनगर(Srinagar) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहाँ एअर इंडिया (Air India) के विमान में बीते गुरुवार रात चूहा मिला है, जिस वजह से करीब 2 घंटे तक उड़ान में देरी भी हुई। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि DGCA ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विमान के भीतर चूहा देखे जाने का यह अपने आप में पहला और अनूठा मामला है।

जी हाँ, टाटा समूह की ओर से संचालित एअर इंडिया की श्रीनगर-जम्मू उड़ान गुरुवार को विमान में एक चूहे के देखे जाने के बाद लगभग दो घंटे की देरी से रवाना हुई है। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि विमान से चूहे को निकाले जाने के बाद ही विमान श्रीनगर एयरपोर्ट से रवाना हुआ. इस रोचक घटना के चलते विमान परिचालन में करीब दो घंटे की देरी भी हुई। हालाँकि एअर इंडिया ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। ख़ास बात यह है कि विमान में चूहा दिखने का एक तरह का यह पहला और अनूठा मामला है।

गौरतलब है कि, इसके पहले बीते मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट एक बड़ा हादसा होते बच गया था। जब एयर इंडिया का ही एक विमान को पीछे करते हुए (पुशबैक) करते हुए उसके टो व्हीकल में खराबी आ गई थी और वह विमान के नीचे जा घुसा था। तब घटना के चलते हवाईअड्डे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया था।

Related Articles

Back to top button