अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ देंगे रतन टाटा ! फिर आया बयान
नई दिल्ली : हाल ही में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके बाद अफगानिस्तान की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है।
वायरल मैसेज में रतन टाटा के हवाले से दावा करते हुए लिखा गया कि भारत का झंडा फहराने पर राशिद खान के खिलाफ ICC ने 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, इसलिए मैं राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान करता हूं।
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपए का ईनाम देने वाली खबर को लेकर अब खुद रतन टाटा ने चुप्पी तोड़ी है। रतन टाटा की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है- मैंने ICC या क्रिकेट की किसी भी दूसरी संस्था से किसी खिलाड़ी पर लगे जुर्माने या किसी अन्य इनाम के बारे में कोई बात नहीं की है। क्रिकेट से मेरा कोई लेना-देना भी नहीं है। वॉट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज और इस तरह के किसी भी वीडियो पर तब तक बिल्कुल यकीन न करें, जब तक कि उन्हें मेरे ऑफिशियल हैंडल से जारी न किया गया हो।
कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स में झूठी जानकारी डाली गई कि रतन टाटा की ओर से राशिद खान को भारतीय तिरंगा लहराने के लिए 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है। जब ये झूठी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी तो रतन टाटा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी कि उनकी ओर से इस तरह के किसी इनाम का ऐलान नहीं किया गया है। रतन टाटा के बारे में ये दावा इसलिए भी तेजी से वायरल हुआ क्योंकि वे खुद राष्ट्रभक्ति के कामों के लिए मशहूर हैं।