उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

बाल वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग बुनियादी जरूरतों एवं विश्व शान्ति के लिए करें : जेपीएस राठौर

सहकारिता मंत्री ने किया इण्टरनेशनल मैकफेयर-2024 का भव्य उद्घाटन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ का आगाज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने दीप प्रज्वलित कर मैकफेयर इण्टरनेशनल का विधिवत् उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जे.पी.एस. राठौर, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर, विज्ञान व गणित विषयों का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है इसलिए आज यह जरूरी है कि, विश्व के महानतम वैज्ञानिक अपने ज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, विकास, रचनात्मक कार्यो, विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लिए करें, और आज यहाँ आप लोगों के बीच में आकर मेरा विश्वास भी और अधिक मजबूत हो गया है, कि आने वाले समय में विश्व का भविष्य हमारे बाल वैज्ञानिकों के सुरक्षित हाथों में है।

उद्घाटन समारोह के दौरान सी.एम.एस. छात्रों ने नेपाल, श्रीलंका, भूटान एवं देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में एक से बढ़कर एक रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। देश-विदेश के लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लखनऊ पधारे हैं। इससे पहले, मैकफेयर इण्टरनेशनल में पधारे प्रतिभागी छात्र आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और इस आयोजन पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम संसार के सभी वैज्ञानिकों से अपील करते हैं कि वह विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करने का संकल्प लें। विदित हो कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 6 से 9 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है,

Related Articles

Back to top button