खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दहिला में मजदूरों को बांटा गया राशन कीट व मास्क
त्रिवेदीगंज बाराबंकी (भावना शुक्ला): कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दृष्टिगत खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दहिला त्रिवेदीगंज,बाराबंकी में आज 50 गरीब,असहाय, मजदूरों को बेसिक शिक्षक परिवार की ओर खाद्य सामग्री 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1किलो नमक, 1 लीटर(बोतल) सरसो का तेल,1-1 नहाने व कपड़ा धोने का साबुन एवं सेनिटाइजर तथा मास्क वितरित किया गया।
साथ ही सभी लोगो को कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय भी बताए गए। और लोगो से सोशल डिस्टेंस करने को कहा गया जिससे सभी लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके तो वहीं लोगो से लाक डाउन का पालन करने को कहा गया और लोगो से अपील की गई कि कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शिव सागर सिंह व राम यश विक्रम, सम्मानित शिक्षक देव बख्श सिंह, राम कुमार पाण्डेय, रामजी वर्मा, सुनील भारती, डॉ विजय कुमार शुक्ल,हरिसागर सिंह, अमर बहादुर सिंह,विजय बहादुर वर्मा, राम प्रकाश शर्मा, राज कुमार सिंह, राम कुमार, मधुर मोहन, शिव कैलाश वर्मा, जगदीश आदि उपस्थित रहे।