राज्य

मप्र में तीखे हुए गर्मी के तेवर, देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रतलाम

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम साफ होते ही गर्मी के तेवर तीखे (intense heat) हो गए है। गर्म हवाएं चलने (hot winds blow) से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू के हालात बन (heat wave conditions) गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम देश के सबसे गर्म 10 शहरों में तीसरे नंबर पर रहा। इस सीजन में पहली बार तापमान इतना ज्यादा पहुंचा है। राजस्थान का बाड़मेर 45.7 डिग्री के साथ देश में सबसे गर्म शहर रहा, जबकि दूसरे नम्बर पर गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मप्र में रतलाम के बाद धार, शाजापुर और टीकमगढ़ भी शुक्रवार को जमकर तपे। यहां तापमान 43 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। दमोह, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, सागर, खजुराहो, नर्मदापुरम, नौगांव, नरसिंहपुर, रायसेन समेत प्रदेश के 27 शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। धार में 43.9, शाजापुर में 43.6 और टीकमगढ़ में टेम्प्रेचर 43 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी 40-41 डिग्री के बीच में तापमान रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर प्रदेश में 25 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग की मानें तो तापमान में बढ़ोतरी होने का सिलसिला अभी जारी रहेगा।

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र चक्रवाती तूफान मोका का भी प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इस वजह से मौसम पूरी तरह शुष्क बना है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इस वजह से राजस्थान की सीमा से लगे जिलों में तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, रात के समय हवा का रुख उत्तरी होने से फिलहाल न्यूनतम तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो रही है। शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न शहरों में दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button