राज्यराष्ट्रीय

Rau IAS कोचिंग सेंटर ने घटना के बाद पहली बार जारी किया अपना बयान, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली : Rau’s IAS कोचिंग सेंटर ने 27 जुलाई को राजेंद्र नगर के बेसमेंट में हुई घटना को लेकर अपना पहला बयान जारी किया है। Rau’s IAS कोचिंग सेंटर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर लिखा कि इस घटना से हम काफी दुखी हैं। बता दें कि इस घटना के बाद एमसीडी ने दिल्ली में कई कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया था। दिल्ली नगर निगम ने 20 से ज्यादा कोचिंग सेंटर में कमियां पाई गई, जिन्हें सील कर दिया।

अब Rau’s IAS कोचिंग सेंटर ने पोस्ट के जरिए अपना बयान जारी किया है। Rau’s IAS कोचिंग सेंटर ने पोस्ट में लिखा कि 27 जुलाई की दुखद घटना में हमारे छात्र तान्या सोनी, निविन दलविन और श्रेया यादव की मृत्यु से हम बहुत दुखी हैं। हमारी हार्दिक संवेदनाएँ उनके परिवारों के साथ हैं। आगे एक और ट्विट में लिखा कि Rau’s IAS स्टडी सर्किल चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय में परिवारों की निजता का सम्मान करें। उनके सपने और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button