स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारत से कुश्ती में 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को मात दी. साथ ही वो फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे पहलवान हुए. सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक अपने नाम किया था.
दहिया ने दोनों मैच तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे. इस मैच के दौरान विरोधी पहलवान नूरइस्लाम सानायेव ने रवि दहिया को काटा. विरोधी खिलाड़ी ने भारतीय पहलवान की बाजू पर दांत चुभो दिए. रवि ने नूरइस्लाम के कंधे मैट पर टिकाए तब उसने भारतीय पहलवान को काटा. उसने काफी अंदर तक दांत गड़ा दिए.
भारतीय पहलवान ने दर्द को पीते हुए नूरइस्लाम को छोड़ा नहीं. उन्होंने विरोधी का कंधा पूरी तरह से टिकाया और जीत दर्ज की. इसी दांव के दम पर रवि दहिया ने हारी बाजी का रुख पलट दिया था.