छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ के रवि मित्तल बने जनसंपर्क आयुक्त, साय सरकार ने किए 11 IAS के तबादले

रायपुर : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने दिवाली से 10 दिन पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। कुल 11 आईएएस ऑफिसर्स का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने जशपुर के कलेक्टर रवि मित्तल को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया है। आईएएस जन्मेजय महोबे को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मोहला मानपुर और सूरजपुर के कलेक्टर्स का भी ट्रांसफर किया गया है। सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास को जशपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी एस जयवर्धन को सूरजपुर का कलेक्टर का दायित्व दिया गया है। दूसरी ओर जशपुर के कलेक्टर रहे रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा जन्मेजय महोबे को वर्तमान प्रभार के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

जानें किसको क्या मिली जिम्मेदारी —
0- डॉक्टर रवि मित्तल – आयुक्त जनसंपर्क विभाग
0- जन्मेजय महोबे – संचालक, महिला एवं बाल विकास, एडिशनल चार्ज।
0- जगदीश सोनकर- मंत्रालय में संयुक्त सचिव
0- जनसंपर्क विभाग में कमिश्नर की जिम्मेदारी देख रहे मयंक श्रीवास्तव को गृह विभाग भेजा गया।
0- एस.जयवर्धन- कलेक्टर, सूरजपुर
0- विजय दयाराम- प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का एडिशनल चार्ज
0- तुलिका प्रजापति- कलेक्टर, मोहला मानपुर
0- रोहित व्यास- कलेक्टर, जशपुर
0- प्रतिष्ठा ममगाई- सीईओ, जिला पंचायत बस्तर
0- कुमार बिश्वरंजन – उपसचिव, मंत्रालय
0- जयंत नाहटा – सीईओ, जिला पंचायत दंतेवाड़ा

सत्तापक्ष को घेरने में लगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर सवाल दाग रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की पुलिस कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। सरकार को लगातार घेरने में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button