स्पोर्ट्स

रोहित-इशांत के टेस्ट खेलने पर रवि शास्त्री को संदेह

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम इन दिनों सिडनी में है. और टीम वहाँ पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री वरिष्ठ प्लेयर्स रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर संदेह जता दिया है.

रोहित (हैमस्टि्रंग) और इशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन में है और रवि शास्त्री के अनुसार, इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया आना होगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के क्वारंटाइन नियम के अनुसार अगर सोमवार को भारत से रवाना नहीं होने पर उनका ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ छह से आठ दिसंबर के बीच होने वाले प्रैक्टिस मैच में वो नहीं खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

शास्त्री के अनुसार ये पहले ही तय था कि, चोट की वजह से रोहित सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं होंगे. ये देखना होगा कि उन्हें कितना आराम चाहिए, क्योंकि आप अधिक लंबे टाइम तक आराम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बोला कि, टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिनों में फ्लाइट में होना पड़ेगा. यदि ऐसा नहीं हो होता है तो ये मुश्किल होगा. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक उन दोनों के ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. शास्त्री के अनुसार नहीं पता कि दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button