करियर के लिए प्रभावी ग्रह माने जाने वाले गुरु मकर राशि में करेंगे प्रवेश और यहां पहले से मौजूद शनि के साथ करेंगे युति
ज्योतिष : महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है, जो 4 दिनों यानि 21 नवम्बर तक चलेगा। छठ का त्योहार नहाय खाय की परम्परा के साथ 18 नवम्बर को शुरू हो जाएगा। व्रती इस दिन सात्विक भोजन को खाकर व्रत की शुरुआत करते हैं। मगर इस बार का यह महापर्व हम सभी के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में कमलनाथ व खुर्शीद के बेटे पर भी आरोप
इस बार छठ की शुरुआत और समापन विशेष योग में हो रहा है। 20 नवम्बर को सर्वार्थ सिद्धि योग लग रहा है और इसी के साथ उस दिन 9 बजकर 22 मिनट से इसी समय में रवि योग भी लगेगा। रवि योग बहुत ही शुभ माना जाता है। रवि योग में किया गया कोई भी शुभ कार्य बहुत ही अच्छे फल देता है। वहीं इस बार छठ पूजा के दिन वृद्धि योग भी लग रहा है।
सुख समृद्धि और धन वृद्धि के लिहाज से यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग में छठ माता की पूजा कई गुना फल देती हैं। वृद्धि योग में पूजा करने से घर के सुख में वृद्धि होती है और परिवार के लोग हमेशा सुखी रहते हैं। वृद्धि योग 20 नवम्बर को 8 बजकर 3 मिनट से वृद्धि योग अगले दिन तक सुबह 6 बजकर 44 मिनट तक। वहीं अगले दिन 21 नवम्बर को सुबह ध्रुव योग में छठ पर्व का समापन होगा।
मान्यता है कि इन योग में व्रत करने से सभी मुरादें पूर्ण होती हैं। छठ का व्रत करने वाले व्रतियों के लिए इस बार बहुत ही शुभ अवसर है। वहीं करियर के लिए प्रभावी ग्रह माने जाने वाले गुरु मकर राशि में प्रवेश करेंगे और यहां पहले से मौजूद शनि के साथ युति कर रहे हैं। इस योग में भी छठ पर्व का होना बहुत ही शुभ माना जाता है। गुरु के मकर में प्रवेश करने से व्रतियों को शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन 9 बजकर 23 मिनट से श्रवण योग लग जाएगा। यह योग भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare