उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
यूपी के रविन्द्र मिक्स डबल्स में विजेता, पुरुष डबल्स में दूसरा स्थान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रविन्द्र सिंह ने ऊटी (तमिलनाडु) में गत एक से चार जुलाई तक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम मास्टर आल इंडिया बैडमिंटन मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मिक्स डबल्स में स्वर्ण जीता वहीं रविन्द्र 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरुष डबल्स में यूपी के ही डीबी थापा के साथ उपविजेता रहे।
प्रथम मास्टर आल इंडिया बैडमिंटन मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट
मिक्स डबल्स (40 साल से अधिक) के फाइनल में गेल इंडिया में कार्यरत रविन्द्र और तमिलनाडु के सुज्जने विंगलते की जोड़ी ने तमिलनाडु के सेंथिल वेलन के और जीए दिव्या की जोड़ी को 21-18, 21-6 से हराया। पुरुष डबल्स में यूपी के रविन्द्र सिंह और डीबी थापा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में टॉप सीड कन्नन चिन्नासामी और महेश्वरन जयरामन की जोड़ी को 21-8, 21-19 के खिलाफ उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि डीबी थापा के अस्वस्थ होने के चलते यह जोड़ी फाइनल नहीं खेल पाई और दोनों को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
भारतीय बैडमिंटन टीम (35 वर्ष से अधिक) में रविन्द्र और डीबी थापा चयनित
वहीं इस चैंपियनशिप के दौरान रविन्द्र और डीबी थापा को सूचना मिली कि गोवा में हुई मास्टर नेशनल बैडमिंटन चैैंपियनशिप में पुरुष डबल्स में कांस्य प्रदर्शन जीतने के चलते दोनों का चयन कैटोविस (पोलैंड) में 4 से 12 अगस्त तक होने वाली बीडब्लूएफ सीनियर वल्र्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है। रविन्द्र और डीबी थापा इस चैंपियनशिप में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरुष डबल्स के मुकाबले में खेलेंगे।