RBI अगले महीने रेपो रेट में मामूली कटौती कर सकता है…
रिजर्व बैंक की अक्तूबर में होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट में मामूली कटौती हो सकती है। सिंगापुर के डीबीएस बैंक ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।
महंगाई पर असर नहीं
बैंक की अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए हालिया वित्तीय प्रोत्साहन का महंगाई पर असर नहीं होगा, क्योंकि यह निवेश बढ़ाने पर केंद्रित है, उपभोग बढ़ाने पर नहीं। इस कारण संभव है कि आरबीआई अक्तूबर की एमपीसी बैठक में एक बार फिर कटौती कर सकता है। राव ने कहा कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट को देखते हुए मौद्रिक नीति को नरम रखने का संकेत दिया है। इसके अलावा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती होने के बाद इन कंपनियों के कर्ज पर जोखिम भी घट जाएगा। इसका असर इक्विटी बाजार में अभी से दिखने लगा है।
आरबीआई की सिफारिशों का सकारात्मक असर
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि आरबीआई की हाउसिंग फाइनेंस समिति की ओर से की गई सिफारिश का आवासीय गिरवी समर्थिक प्रतिभूतियों (आरएमबीएस) पर सकारात्मक असर होगा। समिति ने पिछले नौ सितंबर को अपनी रिपोर्ट गवर्नर शक्तिकांत दास को सौंपी है। समिति ने आरएमबीएस के लिए कानूनी और कर ढांचे में बदलाव की सिफारिश की है।