RBI ने रिजर्व फंड पर सुझाव देने के लिए पैनल बनाया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को अपने रिजर्व फंड पर सुझाव देने के लिए 6 सदस्यों के एक एक्सपर्ट पैनल का ऐलान किया. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान इस पैनल के अध्यक्ष होंगे, जबकि आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव राकेश मोहन को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने एक माह पहले इस बारे में पैनल बनाने का फैसला किया था. पैनल में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन. एस. विश्वनाथन भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि पैनल के अन्य सदस्यों में भरत दोषी और सुधीर मांकड़ भी शामिल हैं. दोनों केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य हैं. यह पैनल केंद्रीय बैंक के रिजर्व फंड पर सुझाव देगा.
बिमल जालान आरबीआई गवर्नर पद से मुक्त होने के बाद 2003 से 2009 तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. जालान ने सरकार में कई हाई प्रोफाइल पदों पर सेवा दी है. 1980 में वे भारत सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं. जालान 1985 और 1989 में बैंकिंग सेक्रेटरी रह चुके हैं. साथ ही जनवरी 1991 से सितंबर 1992 तक उन्होंने वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव पद संभाला.
अभी हाल में शक्तिकांत दास को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया. इससे पहले वे वित्त मंत्रालय में थे. गवर्नर बनने के बाद शक्तिकांत दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे रिजर्व बैंक की आजादी और मूल्यों को बरकरार रखेंगे. दास ने यह भी कहा कि उनका पूरा फोकस बैंकिंग सेक्टर पर तत्काल ध्यान देने पर है.