करिअर
RBI में जूनियर के पद खाली, सैलरी 20 हजार से ज्यादा

RBI Recruitment भारतीय रिजर्व बैंक में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां 24 जूनियर इंजीनियर के पदों पर हो रही हैं। आपको बता दें कि इनके लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी यानी आज निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे जल्द से जल्द अावेदन कर नौकरी के लिए पात्र बन सकते हैं। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
शैक्षिक योग्यता-
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय या बोर्ड से सिविल / इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा न्यूनतम 65% अंकों के साथ (एससी / एसटी, इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के लिए 55% या किसी मान्यता प्राप्त से सिविल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री 55% अंकों के साथ होना अनिवार्य है।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय या बोर्ड से सिविल / इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा न्यूनतम 65% अंकों के साथ (एससी / एसटी, इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के लिए 55% या किसी मान्यता प्राप्त से सिविल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री 55% अंकों के साथ होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (01.01.2019 को)
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और 30 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी 450 / –
SC / ST / PWD / EXS के लिए- 50 / –
जनरल / ओबीसी 450 / –
SC / ST / PWD / EXS के लिए- 50 / –
आवेदन शुल्क का भुगतान-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2019
ऑनलाइन परीक्षा की टेंटेटिव डेट- फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि-
07 जनवरी 2019 सेऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2019
ऑनलाइन परीक्षा की टेंटेटिव डेट- फरवरी 2019
कैसे आवेदन करें-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://www.rbi.org.in फॉर्म 07.01.2019 से 30.01.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Advt। नवं: 1 / जेई / 2018‐19
नौकरी का स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) पर आधारित होगा।