फीचर्डव्यापार

RBI से मिला अप्रूवल, मार्च के अंत में पेमेंट बैंक शुरू कर सकता है Paytm

नई दिल्ली। पेटीएम की योजना महज एक ऑनलाइन वॉलिट बन कर काम करने की नहीं है। पेटीएम जल्द ही पेमेंट बैंक लाने वाला है। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बताया कि जनवरी में रिजर्व बैंक से फाइनल अप्रूवल पाने वाला पेटीएम पेमेंट बैक मार्च के अंत तक काम शुरू कर सकता है। शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी का मोबाइल वॉलिट का कारोबार तो महज एक शुरुआत थी, ‘असली शो’ तो पेमेंट बैंक के आगाज के बाद शुरू होगा।

RBI से मिला अप्रूवल, मार्च के अंत में पेमेंट बैंक शुरू कर सकता है Paytm

पेटीएम पेमेंट बैक का पारंपरिक बैंकों से कॉम्प्टीशन नहीं

शर्मा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ‘इस महीने के अंत तक हम एक बैंक (भुगतान बैंक) के रूप में बदल जाएंगे। मोबाइल वॉलिट तो हमारे कारोबार का महज ‘कर्टेन रेजर’ था, असली शो तो शुरू अभी बाकी है।’ उन्होंने कहा कि पेटीएम को अभी करीब 21.5 करोड़ लोग यूज कर रहे हैं वहीं, एसबीआई कके 20.7 सब्सक्राइबर्स हैं।

पारंपरिक बैंकों के साथ प्रतियोगिता का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी को उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि साल 2020 तक पेटीएम का लक्ष्य 50 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचना है। नोटबंदी के बाद पेटीएम को अपने ग्राहकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि कैश के बिना लोगों के पास डिजिटल भुगतान के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को अब बिजनस मॉडल के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रौद्योगिकी को कमजोर नहीं किया जा सकता है और अगले दो-तीन वर्षों में देश में 40-50 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ता होंगे। उन्होंने कहा, ‘स्मार्टफोन लोगों तक नहीं पहुंच सके हैं क्योंकि टेलिकॉम नेटवर्क कई इलाकों पर नहीं है। यह टेलिकॉम नेटवर्क की समस्या है, न कि लागत या तकनीक की।’

Related Articles

Back to top button